हाजीपुर, नवम्बर 19 -- हाजीपुर । नगर संवाददाता सोमवार की शाम हाजीपुर जंक्शन के पीछे स्थित पूर्व मध्य रेल के रेलवे कंस्ट्रक्शन विभाग के कार्यालय में चार गाड़ियों के साथ सीबीआई की टीम जब छापेमारी करने पहुंची तो हड़कंप मच गया। पहले तो वहां मौजूद कर्मचारियों को कुछ समझ में नहीं आया, लेकिन जैसे ही कर्मचारियों को पता चला कि छापेमारी सीबीआई ने की है। सबके होश उड़ गए। सीबीआई ने पूर्व मध्य रेल की विभिन्न निर्माण परियोजनाओं में काम करने वाली मेसर्स जेपीडब्ल्यू इन्फ्राटेक कंपनी के साथ मिलीभगत और भ्रष्टाचार और अवैध गतिविधियों में संलिप्तता और बढ़ा-चढ़ाकर पेश किए गए बिलों से अनुचित लाभ प्राप्त करने के मामले में पूछताछ शुरू की। टीम ने आलोक कुमार, उप मुख्य अभियंता, निर्माण ईसीआर (पूर्व मध्य रेलवे) हाजीपुर और हाजीपुर में उनके अधीनस्थ अधिकारियों के निजी ठे...