गाजीपुर, जुलाई 21 -- गाजीपुर। मुहम्मदाबाद ब्लॉक के कान्धरपुर ग्राम पंचायत में चार गांव होने के बावजूद सामुदायिक शौचालय नहीं बनाया गया है। ग्रामीण योगेन्द्र यादव, वीरेंद्र राजभर, मंजरी देवी, रीना, सीमा आदि ने बताया कि ग्राम पंचायत में एक भी सामुदायिक शौचालय का निर्माण नहीं कराया गया है। प्रधान द्वारा कुछ लोगों के घरों में शौचालय बनवाया गया है। वहीं गांव में साफ-सफाई की हालत बद से बदतर है। नाली की उचित व्यवस्था व साफ-सफाई न होने के कारण घरों का गंदा पानी सड़क पर बहता है। कूड़ा कचरा सड़क किनारे बजबजाते हैं, जिससे तमाम बीमारियों के फैलने का खतरा बना रहता है। सेक्रेटरी सुरेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि कान्धरपुर में पूर्व के प्रधान द्वारा सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया था। प्रधान के हैंडओवर न करने के कारण अभी तक बंद पड़ा हुआ है।

हिंदी हि...