रुडकी, अप्रैल 9 -- बिजली चोरी की शिकायत पर देहरादून से आई ऊर्जा निगम की विजिलेंस टीम ने स्थानीय अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ देहात क्षेत्र में बुधवार को छापेमारी की। टीम ने हबीबपुर रायसी निवासी नीरज, महाकाल, मौहम्मद पुर कुन्हारी में ताहिर, अंसार, मुशर्रत, इकबाल, इंतजार, उस्मान, नगला खुर्द गांव में अफसान, खलील, कय्यूम, अब्दुल, जमशेद, मुर्तजा तथा मिजान टेलर औऱ बाक्करपुर में मुकुल कुमार के घर में बिजली की चोरी पकड़ी। ईई लक्सर एसके गुप्ता ने बताया कि टीम ने सभी घरों से कटिया जब्त किए हैं। इन सभी के खिलाफ जेई ने लक्सर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...