किशनगंज, जून 11 -- किशनगंज। संवाददाता अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में सोमवार से बेगूसराय के रमजानपुर स्थित दून पब्लिक स्कूल में बिहार राज्य अंडर-11 बालक-बालिका शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। चार दिवसीय इस प्रतियोगिता में पटना, दरभंगा, मुंगेर, लखीसराय, मधुबनी, रोहतास, पूर्णिया, बेगूसराय समेत प्रदेश के विभिन्न जिलों से कुल 29 बालिका खिलाड़ी भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता में अपने जिले की चार प्रतिभाशाली बालिका खिलाड़ी-धान्वी कर्मकार, आस्था कुमारी, दिव्यांशा रंजन और लिसा साह भी शामिल हैं। टीम मैनेजर के रूप में श्रीमती दिव्या कर्मकार और कोच के रूप में श्री कमल कर्मकार टीम के साथ उपस्थित हैं। खिलाड़ियों के अभिभावक श्रीमती पूजा कुमारी, श्रीमती कविता साहा एवं श्रीमती दीपा कुमारी भी प्रतियोगिता स्थल पर मौजूद हैं। यहां उल्लेखनीय है कि धान्वी कर...