मुजफ्फर नगर, नवम्बर 23 -- जौनपुर में आयोजित तीन दिवस बालक कबड्डी प्रतियोगिता में क्षेत्र के खिलाड़ियों ने अपनी टीम को जीतने हेतु जबरदस्त प्रदर्शन किया, जिसमे चारों खिलाड़ियों का राष्ट्रीय स्तर के लिए यूपी टीम के कैंप में चयन होने से खिलाड़ियों में खुशी की लहर है। कबड्डी संघ के सचिव मास्टर रामपाल सिंह ने बताया कि सभी खिलाड़ियों का जौनपुर में आयोजित प्रतियोगिता में जोरदार प्रदर्शन रहा है,जिसके चलते चारों खिलाड़ियों का चयन हुआ है। उन्होंने बताया कि जौनपुर में आयोजित 15 से 17 नवम्बर तीन दिवसीय बालक कबड्डी स्टेट चैंपियनशिप में क्षेत्र के चार खिलाड़ी वंश चौहान, अर्णव बालियान सोरम, कुणाल बालियान गढ़ी नौवाबाद, निशांत रघुवंशी सोरम ने प्रतियोगिता में अपना जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई, जिसके चलते चारों खिलाड़ियों का राष्ट्रीय स्तर के लिए ...