पिथौरागढ़, जनवरी 15 -- पिथौरागढ़।‌ सीमांत की चार खिलाड़ियों का स्कूल गेम्स फेडरेशन आफ इण्डिया की अण्डर-19 फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। इससे खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है। खेल विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक प्रतियोगिता मणिपुर इप्फाल में आगामी 23 से 28 जनवरी तक प्रस्तावित है। बताया कि प्रतियोगिता में निकिता, निशा, तनुजा और रानी हिस्सा लेंगी। जिला क्रीड़ा अधिकारी अूनप बिष्ट ने बताया कि वर्तमान में सभी खिलाड़ी स्मॉल खेलों इण्डिया सेन्टर, स्पोर्ट्स स्टेडियम पिथौरागढ़ में प्रशिक्षक चन्द्र सिंह धामी से फुटबॉल का प्रशिक्षण ले रही हैं। खिलाड़ियों के चयन होने पर उपक्रीड़ाधिकारी प्रताप सिंह, राजेन्द्र सिंह खोलिया, नितिन उप्रेती, भूपेन्द्र सिंह चौहान, गौरव चन्द्र जोशी, पंकज भट्ट, प्रशान्त सिंह भैसोड़ा, माया, भावेश भट्ट, नेहा धौनी, ललि...