अंबेडकर नगर, जुलाई 31 -- अम्बेडकरनगर। उर्वरक की कालाबाजारी एवं अनिमितताओं पर अंकुश लगाने के लिए कृषि विभाग द्वारा चलाया जा रहा सघन चेकिंग अभियान जारी है। जिला कृषि अधिकारी अरविन्द कुमार चौधरी के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान में चार खाद विक्रेताओं का लाइसेंस निलम्बित किया गया। उन्होंने बताया कि जय मां बैष्णो खाद भंडार बेवलउवा बरियारपुर का लाइसेंस संतोषजनक जवाब न देने के कारण, मौर्या खाद भंडार देवरिया बाजार जहांगीरगंज का लाइसेंस पीओएस मशीन एवं भौतिक सत्यापन में अन्तर होने के कारण, छापेमारी अभियान की भनक लगने पर दुकान बंद करने के कारण अतीक अहमद खाद भंडार सेमउरखानपुर बसखारी एवं अपेक्षा कृषि सेवा केन्द्र सैदापुर का लाइसेंस निलम्बित कर दिया है। उन्होंने बताया कि अनिमितता की शिकायत मिलने पर जांच की जाएगी और सम्बन्धित के विरुद्ध कठोर विभागीय का...