फरीदाबाद, नवम्बर 13 -- पलवल। लघु सचिवालय में फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर संबंधित अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त डाॅ. हरीश कुमार वशिष्ठ कर रहे थे। उन्होंने स्पष्ट किया कि फसल अवशेष प्रबंधन का सीधा संबंध लाभकारी खेती से है। फसल अवशेष प्रबंधन करके किसान अपने उत्पादन को बढ़ा सकते हैं। आर्गेनिक कार्बन कांटेंट खेती के लिए जरूरी होते हैं, जिन्हें कहीं बाहर से नहीं लाया जा सकता। बल्कि फसल अवशेष प्रबंधन से ही इनका संरक्षण किया जा सकता है। इससे किसानों की खेती की लागत कम होगी और उत्पादन में भी वृद्धि होगी। इससे सीधे तौर पर किसानों की आमदनी में बढ़ोतरी होगी। उपायुक्त डाॅ. वशिष्ठ ने जानकारी दी कि आर्गेनिक कार्बन कांटेंट की पर्याप्त मात्रा के लिए फसल अवशेष प्रबंधन जरूरी है। इसका कोई और विकल्प नहीं है। ऐसा करने से फसल में ...