मिर्जापुर, नवम्बर 1 -- हलिया, हिंदुस्तान संवाद। क्षेत्र के चारों धान क्रय केंद्रों पर शनिवार को सुबह से ही किसानों की लंबी कतार लगी रही। चार केंद्रों पर कुल 1509 किसानों का रजिस्ट्रेशन किया गया। मौसम खराब होने के बावजूद भी सबसे पहले रजिस्ट्रेशन कराने के लिए किसानों की होड़ लगी रही। हलिया धान क्रय केंद्र प्रथम, द्वितीय व तृतीय में कुल 1303 किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। क्रय केंद्र प्रथम के प्रभारी राजीव रंजन, द्वितीय पर शिवम सिंह एवं तृतीय केंद्र पर सुधीर कुमार की देखरेख में पंजीकरण का कार्य संचालित किया गया। वहीं साधन सहकारी समिति सिकटा, महुगढ़ के केंद्र प्रभारी दीपचंद विश्वकर्मा ने बताया कि 206 किसानों ने अपने धान की विक्री करने के लिए अभिलेख प्रस्तुत कर पंजीकरण कराया। पंजीकरण कराने के साथ ही किसानों को बताया गया कि धान खरीद की गाइड ल...