मुजफ्फरपुर, फरवरी 1 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। होमी भाभा कैंसर अस्तपाल का पीडिया कैंसर वार्ड चार फरवरी को नये भवन में शिफ्ट किया जायेगा। इसकी जानकारी अस्पताल के प्रभारी डॉ. रविकांत ने दी। उन्होंने बताया कि नये भवन में 12 बेड का पीडिया वार्ड बनाया गया है। अभी यह वार्ड श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज के पीकू में चल रहा था। चार फरवरी से यह वार्ड होमी भाभा कैंसर अस्पताल व अनुसंधान केंद्र के नये भवन में शिफ्ट हो जायेगा। वार्ड को शिफ्ट करने की तैयारी पूरी कर ली गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...