जमशेदपुर, अगस्त 1 -- जमशेदपुर। टाटानगर स्टेशन से हाता मेन रोड पर खास महाल चौक से जमशेदपुर प्रखंड कार्यालय के बीच चार अगस्त को अतिक्रमण हटाया जाएगा। धालभूम के प्रभारी अनुमंडल पदाधिकारी गौतम कुमार ने इस कार्य के लिए ग्रामीण कार्य विभाग के कनीय अभियंता विकास कुमार केसरी को दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया है। साथ ही वरीय दंडाधिकारी के रूप में जमशेदपुर के अंचलाधिकारी मनोज कुमार प्रतिनियुक्त किये गये हैं। इस सड़क के किनारे दर्जनों कच्ची-पक्की दुकानें बनाकर अतिक्रमण किया गया है। इसके कारण सड़क संकीर्ण हो गई है। खास तौर से अंचल कार्यालय के गेट पर ही अतिक्रमण कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...