मुजफ्फरपुर, जून 21 -- मुजफ्फरपुर। एसकेएमसीएच में चार जुलाई को थैलेसीमिया से पीड़ित मरीजों के लिए विशेष स्क्रिनिंग शिविर का आयोजन होगा। इसका आयोजन सीएमसी वेल्लोर के सहयोग से किया जा रहा है। शिविर में जिले के करीब 200 मरीजों और उनके भाई-बहनों का एचएलए सैंपल (बक्कल स्वैब) लिया जाएगा। मरीजों को थैलेसीमिया से संबंधित जांच और उपचार के दस्तावेज, स्वयं तथा डोनर के आधार कार्ड और माता-पिता के पहचान पत्र साथ लाने को कहा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...