गुड़गांव, मई 17 -- गुरुग्राम। सीबीएसई-हरियाणा बोर्ड की ओर से 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद अब जिले के राजकीय कॉलेजों में दाखिले की दौड़ शुरू हो गई है। गुरुग्राम के चार राजकीय कॉलेजों में 11 नए कोर्स के साथ अतिरिक्त 740 सीटे बढ़ेंगी। जिसके लिए कॉलेजों की ओर से उच्चतर शिक्षा विभाग को नए कोर्स और सीटे बढ़ाने की डिमांग भेज दी है। दाखिले के लिए आवेदन से पहले कोर्स और सीटे की मंजूरी मिलने की संभावना जताई गई है। चार कॉलेजों में नए कोर्स और सीट बढ़ाने की मांग: -सेक्टर-9 के राजकीय महाविद्यालय में बीकॉम में 40, एमकॉम में 40 सीटे बढ़ाई जाएंगी। इसके अलावा नए कोर्स में शरीरिक शिक्षा को जोड़ने के लिए करीब 80 सीट की डिमांड भेजी गई है। पाठ्यक्रम के अनुसार कोर्स बढ़ाने के लिए कॉलेज कमेटी से रिपोर्ट मांगी है। पटौदी कॉलेज में 80 सीट बीए अर्थशास्त...