दरभंगा, जुलाई 11 -- दरभंगा, नगर संवाददाता। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी के आदेश से एनएसएस समन्वयक डॉ. आरएन चौरसिया ने गुरुवार को चार कॉलेजों की एनएसएस इकाईयों में कार्यक्रम पदाधिकारियों की नियुक्ति की। समस्तीपुर कॉलेज, समस्तीपुर में रसायनशास्त्र विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ. कविता रावत, डीबी कॉलेज, जयनगर में दर्शनशास्त्र विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ. सिंकू कुमारी, केवीएस कॉलेज, उच्चैठ में समाजशास्त्र विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ. रिंकू कुमारी तथा जीडी कॉलेज, बेगूसराय में राजनीति विज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. दिनेश कुमार को कार्यक्रम पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। डॉ. चौरसिया ने बताया कि इससे पूर्व कुलपति के आदेश से सीएमबी कॉलेज, घोघरडीहा में रसायनशास्त्र के डॉ. कमलेश्वर प्रसाद कमल, एमके क...