चंदौली, जून 26 -- शहाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। शहाबगंज फीडर से जुड़े गांवों में बुधवार को अधिशासी अभियंता के निर्देश पर विजिलेंस टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। बिजली विभाग के अभियान से हड़कंप मचा रहा। बिजली विभाग के एक्सईएन अरविन्द कुमार के नेतृत्व में शहाबगंज फीडर से जुड़े स्थानों पर 10 टीम बनाकर चेकिंग अभियान चलाया गया। जहां अवैध रूप से बिजली चोरी करते हुए चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। वही 22 बकायेदारों की बिजली काट दी गई। इस दौरान 1.25 लाख रुपया बकाया वसूली की गई। जबकि 55 घरों में स्मार्ट मीटर लगाया गया। अधिशासी अभियंता अरविंद कुमार ने बताया कि चेकिंग अभियान आगे भी चलेगा। दस हजार के ऊपर जितने भी बकायोदार है तत्काल बिल जमा कर दें, नहीं तो कनेक्शन काट दिया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...