गोरखपुर, नवम्बर 5 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा थानाक्षेत्र के लक्ष्मणपुर निवासिनी देवंती देवी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 5 दिन पूर्व उनके पति त्रिलोकी चाय के दुकान पर बैठे थे। गांव के विनोद मौर्य अनायास गाली देने लगा था। गाली देने से मना किया तो विनोद मौर्य, पन्नेलाल मौर्य, गणेश मौर्य, फूलमती देवी एकजुट होकर लाठी डंडा से मारने पीटने लगे। शोर सुनकर बीच बचाव करने आए हरिनाथ और उनके पति को पीट दिया। त्रिलोकी नाथ का सिर फट गया और उन्हें भी गंभीर चोटें आई है। आसपास के लोगों को आता देख आरोपी फरार हो गए। पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...