गोरखपुर, जून 15 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा थानाक्षेत्र अवधपुर फाटक टोला निवासी लालजी ने पुलिस को तहरीर देकर अपने भाई व भतीजों पर जबरिया उनकी सहन की भूमि पर कब्जा करने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि उनका भाई हीरालाल उसके शरारती लड़के अर्जुन निषाद, बहू तारा देवी व उसकी पत्नी मालती देवी के साथ आपस में गोलबंद होकर उनके हक हिस्से की सहन व दरवाजे की छोटी सी जमीन पर अपना रास्ता कायम करने के लिए रोजाना वाद विवाद और झगड़ा झंझट पर उतारू हो जाते हैं। शनिवार को एक राय होकर दीवाल में तोड़फोड़ कर क्षति पहुंचने लगे। जब मना किया तो गुंडों के बल पर जान से मारने की धमकी दिया। गाली देते हुए लाठी-डंडा और लात घूसों से मारने-पीटने लगे। आसपास के लोग आये तो वह लोग फरार हो गए। तहरीर के आधार पर पुलिस ने चारों के खिलाफ मारपीट व तोड़फोड़ का केस दर्ज कर ज...