मुरादाबाद, मई 19 -- थाना पुलिस के ग्राम गोहरपुर सुल्तानपुर निवासी युवती ने गांव के चार युवकों के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी देने के आरोप में केस लिखाया है। सोमवार की दोपहर बाद इंस्पेक्टर शरद मलिक को दी तहरीर में युवती ने कहा है कि शनिवार की सुबह को घर के बाहर कूड़ा डालने जा रही थी। रास्ते में वंश पुत्र नरेश ने दुपट्टा खींचकर जान से मारने की धमकी देकर छेड़छाड़ की। युवक की हरकतों की शिकायत महिला हेल्पलाइन पर की तो आरोपी पुलिस के आने से पहले फरार हो गया। रविवार की सुबह को बहन अनीता के साथ घर पर रोटी बना रही थी। अचानक वंश अपने साथ नरेश, अशोक, राजेन्द्र पुत्र रामकरन को साथ लेकर घर में घुसकर मारपीट करने लगा। बहन अनीता बीच-बचाव करने आई तो वंश ने तमंचे से उसके सिर में हमला कर घायल कर दिया। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार...