देवरिया, नवम्बर 13 -- नवलपुर, हिन्दुस्तान संवाद। पुलिस ने चार के खिलाफ मारपीट व लूट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के डोलछपरा गांव निवासी भरत दूबे 4 नवम्बर को अपने खेत पम्पिंग सेट लगा रहे थे। उसी दौरान एक व्यक्ति कही से शराब पीकर आया और गाली गलौज देते हुए पम्पिंग सेट लगाने से मना करने लगा। उस समय किसी तरह मामला शांत हो गया। 6 नवम्बर को करीब 4 बजे पुरानी कहा सुनी को लेकर बबलू दूबे पुत्र पप्पू दूबे, कन्हैया दूबे पुत्र स्व. बाके टूबे, सत्यदेव तिवारी पुत्र अज्ञात, पप्पू दूबे पुत्र रामकृपाल दूबे दरवाजे पर पहुंचे और लाठी डंडा से पिटाई कर सोने की माला छिन लिया। पुलिस ने इस मामले में बबलू दूबे पुत्र पप्पू दूबे, कन्हैया दूबे पुत्र स्व. बाके टूबे, सत्यदेव तिवारी पुत्र अज्ञात, पप्पू दूबे पुत्र रामकृपाल दूबे के विरुद्ध मारपीट,...