लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 29 -- ममरी,संवाददाता। हैदराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम दतेली निवासी सफदर अली ने ग्राम हैदराबाद निवासी मोहम्मद मोनू, सलीम उर्फ बब्बे,फिरोजा, मीनू, निशा के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज करवाया है। आरोप है कि सफदर अली ने अपनी पुत्री उजमा परवीन की शादी दो साल पहले मुस्लिम रीति रिवाज से हैसियत के मुताबिक दान दहेज देकर मोहम्मद मोनू निवासी हैदराबाद के साथ की थी। दिए गए दहेज से बेटी के ससुरालीजन संतुष्ट नहीं थे। जिसको लेकर ससुरालीजन पुत्री को प्रताड़ित कर मारपीट करने लगे। 18 दिसंबर को पुत्री अपनी बहन के साथ अपनी ससुराल से बैटरी बाले रिक्शा पर अपनी बहन के साथ बैठकर मायके आ रही थी। तभी हैदराबाद के पास पीछे से बाइक पर सवार होकर विपक्षी आए गाली गलौज करते हुए जान से मार डालने की धमकी देते हुए चले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...