गोरखपुर, जून 4 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद चौरीचौरा पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर एक महिला के प्रार्थना पत्र पर गांव के चार लोगों के खिलाफ छेड़खानी व मारने-पीटने व घमकी देने का केस दर्ज किया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। चौरीचौरा थानाक्षेत्र के एक गांव की महिला ने पुलिस को बताया कि 21 जुलाई 2024 की रात नौ बजे घर के बाहर टहल रही थी। इस दौरान उसके साथ छेड़खानी हुई। विरोध करने पर मारपीट भी की गई। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर संगम यादव सहित चार के खिलाफ मारपीट, छेड़खानी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...