संतकबीरनगर, फरवरी 16 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं शनिवार से शुरू हो गईं। पहले दिन हाईस्कूल के अंग्रेजी विषय की परीक्षाएं हुईं। बोर्ड ने जिले में कुल चार केन्द्र बनाए हैं। इन केन्द्रों पर 2206 परीक्षाथिर्यों ने परीक्षा दी। छह परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा की कड़ी निगरानी की गई। सीसीटीवी से निगरानी के साथ ही आंतरिक सचल दल ने निगरानी की। केन्द्रों के गेट पर ही सभी की जांच की गई। परीक्षार्थी अपने साथ किसी भी तरह की प्रतिबंधित सामग्री अन्दर नहीं ले जा सके। सीबीएसई बोर्ड ने जिले में चार परीक्षा केन्द्र बनाए हैं। इसमें सूर्या सीनियर सेकेंड्री स्कूल खलीलाबाद, ब्लूमिंग बड्स सीनियर सेकेंड्री स्कूल खलीलाबाद, जवाहर नवोदय विद्यालय जगदीशपुर गौरा और जीआर एकेडमी देवडांड़ को परीक्षा केन्द्र बनाया है। सभी केन्द्रों पर सख्ती...