चित्रकूट, नवम्बर 28 -- चित्रकूट। संवाददाता डीआईओएस रविशंकर प्रसाद की मौजूदगी में माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद से आयोजित होने वाली पूर्व मध्यमा द्वितीय, उत्तर मध्यमा प्रथम एवं द्वितीय स्तर की परीक्षाओं को लेकर केंद्र निर्धारण के संबंध में बैठक हुई। जिसमें जनपदीय परीक्षा केंद्र निर्धारण समिति ने चार केन्द्रों का निर्धारण किया है। इनमें प्रस्तावित परीक्षा केंद्र सीआईसी में 221, जनसेवा इंटर कॉलेज 151, तुलसी इंटर कॉलेज राजापुर 161 एवं कृषक इंटर कॉलेज भौंरी में 239 परीक्षार्थियों का आवंटन किया गया है। परीक्षा में कुल 772 परीक्षार्थी शामिल होने है। डीआआईओएस ने बताया कि परीक्षा केन्द्रों को लेकर आपत्ति होने पर 30 नवंबर की शाम पांच बजे तक उनके कार्यालय में प्रत्यावेदन दिए जा सकते है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...