मेरठ, जून 12 -- बुधवार को मेरठ में चार केंद्रों पर अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय की ओर ये यूपी जीएनएम प्रवेश परीक्षा-2025 आयोजित हुई। परीक्षा में अभ्यर्थियों का प्रवेश सुबह नौ बजे से शुरु हो गया था और परीक्षा एक बजकर 20 मिनट पर समाप्त हुई। परीक्षा के दौरान सख्त चेकिंग की गई और पारदर्शी किट व स्टेशनरी किट को ही अंदर ले जाने की अनुमति दी गई। इसके अलावा परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों ने बताया कि पेपर सामान्य रहा और नर्सिंग से जुड़े सवाल पूछे गए और मौसम से जुड़ी बीमारियों के समाधान व मरीजों की देखभाल आदि से संबंधित प्रश्न रहे। चारों केंद्रों पर अनुपस्थिति पर नजर डालें, तो सीएबी में 480 में से 439, जीआईसी में 453 में से 427, केके में 480 में से 445, एसएसडी ब्वायज में 435 उपस्थिति रही। परीक्षा जिले में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई।

ह...