मुजफ्फरपुर, जून 17 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। डीएलएड की प्रथम वर्ष की परीक्षा सोमवार से चार केंद्रों पर शुरू हुई। परीक्षा दो पालियों में हुई। पहली पाली सुबह 9 से दोपहर 12.45 तक और दूसरी पाली दोपहर 2 से शाम 5.15 तक हुई। परीक्षा के लिए चैपमैन स्कूल, जिला स्कूल, मुखर्जी सेमिनरी और बीबी कॉलेजियट को केंद्र बनाया गया था। जिला स्कूल के प्राचार्य जीबू कुमार झा ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से हुई। जिला स्कूल से परीक्षा देकर निकले गुड्डू कुमार और पप्पू कुमार ने बताया कि परीक्षा 70 अंकों की थी। परीक्षा में दीर्घ उत्तरीय और लघु उत्तरीय मिलाकर 12 सवाल पूछे गये थे। सभी सवाल आसान थे। दीर्घ उत्तरीय में पूछा गया था कि शिक्षा के अधिकार को लागू करने में जो समस्या आ रही है, उसे कैसे दूर करेंगे? इसे हल करने में परेशानी हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की...