मेरठ, जुलाई 10 -- जिला कृषि रक्षा अधिकारी राजीव कुमार सिंह ने बुधवार को परतापुर औद्योगिक क्षेत्र में चल रही चार कीटनाशक फैक्ट्रियों का निरीक्षण किया। राजीव कुमार सिंह ने बताया कि निरीक्षण में चेतक बायोसाइंस शताब्दीनगर, टेकनोसोएल कैम, गुरु साहिब फर्टिलाइजर एंड केमिकल, नंदी एग्रोटेक प्राइवेट लिमिटेड यूनिट द्वितीय में विनिर्माताओं द्वारा कीटनाशक प्रयोगशाला को ठीक से स्थापित नहीं किया गया और स्टॉक रजिस्टर जैसे अभिलेख भी ठीक नहीं मिले। इसके चलते इन चारों फैक्ट्रियों में कीटनाशी अधिनियम की धारा 21 के तहत विनिर्माण पर रोक लगा कर नोटिस जारी किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...