सहारनपुर, जुलाई 15 -- बडगांव। सोमवार देर रात गांव टपरी चोरों ने चार किसानों के नलकूपों से हजारों रुपये के बिजली उपकरण चोरी कर ले गए। पीड़ित किसानों ने चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने की बात की है। सोमवार रात चोरों ने गांव टपरी निवासी किसान बिजेपाल पुत्र मोहर सिंह ,श्रावण पुत्र कवर व सुशील तथा खजान के नलकूपों के ताले तोड़कर बिजली मोटरों के तार चोरी कर ले गए। किसानों को घटना का सुबह पता लगा जब वह खेत पर गए। जहां नलकूपों पर सामान बिखरा पड़ा था। एक ही रात में चार किसानों के नलकूप पर चोरी की वारदात से किसनों में दहशत है। किसानों ने पुलिस से चोरों पर अंकुश लगाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...