रुडकी, मई 21 -- किसानों के खेतों में लगे चार नलकूपों से मंगलवार रात को चोरों ने तांबे का तार चोरी कर लिया। पुलिस ने बुधवार को पीड़ित किसानों की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। करणपुर निवासी किसान सरदार सिंह, सिताबसिंह, अशोक कुमार और शेर सिंह ने बताया कि किसी ने मंगलवार रात को उनके नलकूपों से मोटर खोली और उनके भीतर लगा तांबे का कीमती तार काटकर ले गए। सुबह को खेत में जाने पर किसानों को इसका पता चला। उन्होंने पहले खुद ही इधर-उधर सामान की तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चलने पर पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...