हापुड़, जुलाई 20 -- सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव माधापुर में 19 जुलाई की रात को 8 से 10 बदमाशों ने चार घरों को निशाना बनाते हुए लाखों रूपये के जेवर व नकदी चोरी कर लिए। वारदात के दौरान बदमाशों ने एक महिला समेत दो लोगों के साथ मारपीट भी की। वारदात को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। पीड़ितों ने थाने पहुंचकर बदमाशों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने इस संगीन वारदात को मात्र चोरी की धाराओं में दर्ज कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली। वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। गांव माधापुर निवासी मनोज, मूलराज, सुरेंद्र, रामकुमार ने बताया कि गांव में उनके मकान कुछ ही दूरी पर अलग अलग जगह स्थित हैं। आरोप है कि 19 जुलाई की रात को करीब 8 से 10 बदमाश घरों की अलमारियों में रखे लाखों रूपये के जेवर और नकदी ले गए। मन...