बरेली, अक्टूबर 22 -- बारादरी पुलिस ने शााहजहांपुर के तस्कर को गिरफ्तार कर चार किलो 186 ग्राम अवैध मार्फीन बरामद की है। पंजाब से मार्फीन लेकर आए तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस बीच मुख्य तस्कर मौके से फरार हो गया। एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि सोमवार रात बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने टीम के साथ डोहरा रोड पर मार्फीन की बड़ी खेप पकड़ी। शाहजहांपुर में तिलहर के मोहल्ला बंगसान निवासी सिराज अहमद अपने साथी भमोरा के गांव देवचरा निवासी सुरेंद्र शर्मा के साथ पंजाब से मार्फीन की खेप लेकर आया था। यह मार्फीन डीसीएम में फ्लोर के नीचे कैविटी बनाकर उसमें छिपाई गई थी। डोहरा रोड पर डीसीएम रोककर सिराज मार्फीन निकाल रहा था। इसी दौरान पुलिस ने उसे दबोच लिया। सुरेंद्र शर्मा पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। बरामद की गई मार्फीन का वजन चा...