बहराइच, फरवरी 25 -- रुपईडीहा। सोमवार की शाम को बांके जिले की नेपालगंज उप महानगर पालिका वार्ड नं 4 बस पार्क के पास आवागमन करने वालों की जांच के क्रम में दो नेपाली युवकों को 4 किलो 2 सौ 20 ग्राम शुद्ध चरस सहित गिरफ्तार किया गया है। इंस्पेक्टर याम बहादुर मल्ल ने बताया कि नेपालगंज के बस पार्क में आने जाने वालों की जांच की जा रही थी। एक नेपाली नम्बर की स्कूटर की जांच की गई तो पीछे बैठे युवक के पिट्ठू बैग को देखने पर चरस बरामद हुई। इनकी पहचान 35 वर्षीय विक्रम शाही निवासी जिला कालिकोट की खाडा चक्र नगर पंचायत वार्ड नं 10 व यहीं के निवासी 35 वर्षीय भक्त बहादुर शाही के रूप में हुई है। इंस्पेक्टर मल्ल ने यह भी बताया कि भक्त बहादुर के शाही के पिट्ठू बैग में काली पन्नी के 3 पैकेट बरामद हुए। स्कूटर सहित युवकों को आवश्यक कार्यवाही हेतु जिला पुलिस मुख्या...