हरिद्वार, अप्रैल 24 -- हरिद्वार, संवाददाता। शहर कोतवाली पुलिस ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चार किलो गांजा बरामद हुआ है। शहर कोतवाली प्रभारी रितेश शाह के नेतृत्व में रोड़ीबेलवाला चौकी प्रभारी चरण सिंह चौहान और उनकी टीम ने क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि रोड़ीबेलवाला क्षेत्र में शौचालय के सामने बने खोखों के पीछे दो युवक संदिग्ध अवस्था में बैग लेकर खड़े हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...