हरिद्वार, सितम्बर 7 -- नगर कोतवाली पुलिस ने शनिवार देर रात ऋषिकुल मैदान के पास एक कार से चार किलो से अधिक गांजा बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। नगर कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि नगर कोतवाली पुलिस की टीम शनिवार देर रात क्षेत्र में गश्त पर थी। इस दौरान ऋषिकुल मैदान के पास एक सुनसान स्थान पर खड़ी स्विफ्ट डिजायर कार पर टॉर्च से रोशनी डाली गई तो ड्राइवर सीट पर बैठा व्यक्ति पुलिस को देखकर घबरा गया। शक होने पर पुलिस टीम ने वाहन की तलाशी ली तो आरोपी आकिल हुसैन पुत्र साबिर हुसैन निवासी जनपद सम्भल (उत्तर प्रदेश) के कब्जे से 4 किलो 150 ग्राम गांजा बरामद हुआ। रितेश शाह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...