सिमडेगा, जुलाई 6 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। पुलिस ने एक यात्री बस से तस्करी हो रहे गांजा के साथ तीन अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। जब्त गांजा 4.084 किलो है। पुलिस ने तीनों आरोपी ओडिसा निवासी कैलाश चंद्र सुरेश, पंचवर्षी सिंह और अशोक कुमार महंत को शनिवार को जेल भेज दिया। एसपी एम अर्शी ने प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सिमडेगा के रास्ते एक यात्री बस से गांजा की तस्करी हो रही है। सूचना के अलोक में एनएच 143 पर खम्मनटांड़ इंटर स्टेट चेकपोस्ट के पास टीम गठित कर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी दौरान ओड़िशा से झारखंड आ रही बस को रोक कर जांच की गई। उन्होंने बताया कि इस मामले में एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रेस वार्ता में एसडीपीओ बैजु उरांव सहित कई पुलिस जवान उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्त...