बलरामपुर, दिसम्बर 14 -- बलरामपुर,संवाददाता। तुलसीपुर तहसील क्षेत्र के महाराजगंज को सीधे जोड़ने वाली जुम्मनडीह-लैबुड़वा सड़क खस्ताहाल हो चुकी है। चार किलोमीटर लंबी सड़क में जानलेवा गड्ढ़े हो चुके हैं। इन गड्ढ़ों में फंसकर वाहन पलटकर हादसे का शिकार हो रहे हैं। बाढ़ में बदहाल हुई सड़क के मरमम्त को लेकर क्षेत्रीय ग्रामीणों की ओर से लगातार आवाज बुलंद की जा रही है,लेकिन अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि तक आश्वासनों को घुट्टी पिला रहे हैं। इसके चलते छह गांवों के लोग हिचकोले खाते हुए हर रोज सड़क पर आवागमन करने को विवश हो रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...