मिर्जापुर, जनवरी 1 -- मिर्जापुर। अदलहाट-शेरवा मार्ग पर कंबल वितरण के दौरान गुरुवार दोपहर हुई सड़क दुर्घटना से हड़कंप मच गया। छह लोगों को चपेट में लेने के बाद चालक तेज रफ्तार में कार लेकर बेतहासा भाग रहा था। एक युवक को करीब चार किलोमीटर तक कार घसीटती रही। युवक की मौत हो गई। अन्य घायलों का उपचार चल रहा है। आक्रोशित लोगों ने शेरवां पुलिस चौकी में की जमकर तोड़फोड़ की। वहीं भाग रहे कार चालक का ग्रामीणों ने पीछा कर चंदौली के मझिगवां के पास पकड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...