धनबाद, जुलाई 15 -- धनबाद धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ओपीडी में सोमवार को मरीजों के रजिस्ट्रेशन में परेशानी का सामना करना पड़ा। सप्ताह के पहले दिन होने के कारण ओपीडी में मरीजों की भीड़ अधिक थी। वहीं ओपीडी के पांच रजिस्ट्रेशन काउंटरों में चार से ही रजिस्ट्रेशन किया जा रहा था। एक काउंटर बंद था। इससे अन्य चार काउंटरों पर लंबी कतारें लग गईं और मरीजों को पर्ची बनवाने में काफी देर लगी। भीड़ और अव्यवस्था से परेशान मरीज और उनके परिजन इससे नाराज दिखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...