मऊ, अगस्त 4 -- सचिन मिश्रा, मऊ। नगर पंचायत दोहरीघाट की तस्वीर विकास कार्यों की बदौलत धीरे-धीरे ही सही, लेकिन बदलने लगी है। सरयू नदी के कटान में विलीन हो चुके गौरीशंकर और जानकी घाट की सुध शासन ने ली है। कैबिनेट मंत्री एके शर्मा की पहल पर शासन से वंदन योजना के तहत दोनों स्थलों के सुंदरीकरण के लिए चार करोड़ की धनराशि स्वीकृति की गई है, इसको लेकर कस्बावासियों में खुशी की लहर है। अब शासन से हरी झंडी मिलते ही नपं जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य शुरू कराएगी। वर्ष 1988 से ही सरयू नदी का रुख दोहरीघाट कस्बे की ओर बना हुआ है। इससे गौरीशंकर घाट, जानकीघाट समेत कई धार्मिक, राजनीतिक और ऐतिहासिक धरोहरें अपना अस्तित्व खो चुकी हैं। प्राचीन मंदिर, रामायण भवन, सत्संग भवन, श्मशान घाट का विश्राम कक्ष का अस्तित्व समाप्त हो चुका है, जबकि कई घाट भी न...