श्रावस्ती, अगस्त 8 -- श्रावस्ती, संवाददाता। बदहाली के चलते अपनी ऐतिहासिक पहचान खो रहे शिवालयों का स्वरूप जल्द बदलेगा। शिवालयों के पुनरोद्धार के लिए जिला प्रशासन ने कार्ययोजना तैयार कर ली है। शिवाजीपुरम के दो ऐतिहासिक शिवालयों के पुनरोद्धार के लिए करीब चार करोड़ का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया है। प्रशासन ने मंदिर के विकास के लिए ट्रस्ट का भी गठन किया है। नगर पालिका परिषद भिनगा के मोहल्ला शिवाजीपुरम में बने दो ऐतिहासिक शिवालय हजारों श्रद्धालुओं की आस्था का केन्द्र हैं। एक प्राचीन शिवाला व दूसरा मुंडा शिवाला के रूप में प्रसिद्ध है। मंदिर के इतिहास को लेकर कुछ लोगों का कहना है कि इसका निर्माण अवध क्षेत्र के स्थानीय जमीदार ठाकुर परिवार ने वर्ष 1800 से 1820 के मध्य कराया था। जबकि कुछ लोगों का कहना है कि प्राचीन शिवाला का निर्माण भिनगा स्...