एटा, मई 16 -- शुक्रवार को नगर पंचायत सभागार में बोर्ड की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष सुनीता देवी, ईओ कृष्ण कुमार सरल मौजूद रहे। बोर्ड की बैठक में सभासदों से पेयजल, जलनिकासी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना और विभिन्न योजनाओं के तहत सड़क सुधार के लिए प्रस्ताव मांगे गए। बोर्ड बैठक में 4 करोड़ से विकास कार्य होंगे। नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में 4 करोड़ के प्रस्ताव पारित होने से कस्बा में विकास कार्यों को गति मिलेगी। यह बैठक नगर पंचायत के विकास के लिए महत्वपूर्ण है। इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। बैठक में सभासदों ने विभिन्न वार्डों में हैडपंप और स्ट्रीट लाइट की मांग की है। इस पर नगर पंचायत अध्यक्ष ने स्वीकृत प्रदान करते हुए जल्द ही वार्ड में हैडपंप और स्ट्रीट लाइट लगवाने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर पूर्व नगर ...