एटा, अक्टूबर 9 -- आपरेशन क्लीन के तहत एसएसपी श्याम नारायण सिंह की मौजूदगी में एनडीपीएस के 25 मामलों में पकड़े गए करीब चार करोड़ से अधिक माल नष्ट कराया गया। गांजा सहित अन्य नशीला पदार्थ मौजूद था जिसे नष्ट कराया गया। मलावन क्षेत्र में करोड़ों का गांजा पकड़ा गया था वह भी नष्ट कराया गया है। ऑपरेशन क्लीन के तहत गुरुवार को एसएसपी श्याम नारायण सिंह की मौजूदगी में जिला चिकित्सालय परिसर में नियमानुसार माल को नष्ट कराया गया। विनिष्टीकरण के तहत न्यायालय के निर्गत आदेश के अनुपालन में गठित जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी भी बनाई गई। जिले के सदर मालखाना/थानों पर अवैध मादक पदार्थों से संबंधित पंजीकृत 25 अभियोगों में अवैध गांजा, चरस, अफीम डोडा, स्मैक, डायजापाम बरामद किया था, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 4 करोड 13 लाख 91 हजार 150 रुपये है का विनिष्टिकरण मानक ...