हरिद्वार, मार्च 12 -- रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने शिवालिक नगर के वार्ड दो में पार्क के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण का पूजन कर शुभारंभ किया। एचआरडीए नगर पालिका क्षेत्र में छह और बीएचईएल क्षेत्र में सात पार्कों के जीर्णोद्धार और सौंदर्यकरण का कार्य कर रहा है। करीब चार करोड़ रुपये की लागत से पार्कों में सौंदर्यीकरण कार्य किया जा रहा है।इस मौके पर विधायक ने कहा कि क्षेत्र में योजनाबद्घ तरीके से विकास और सौन्दर्यीकरण के कार्य कराए जा रहे हैं। प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है कि गुणवत्तापूर्ण विकास कार्यों के साथ जनता के बीच पहुंचा जाए। पालिका के साथ ही बीएचईएल के विभिन्न सेक्टरों के सात पार्कों में भी सौंदर्यीकरण कार्य किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...