हरदोई, दिसम्बर 26 -- हरदोई, संवाददाता। जिले के विभिन्न बैंकों में वर्षों से निष्क्रिय पड़े खातों में जमा भारी धनराशि का अब भी कोई वारिस नहीं मिल रहा है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के निर्देशों और जिला प्रशासन के लगातार प्रयासों के बावजूद अब तक केवल करीब चार करोड़ रुपये के ही वारिस सामने आ सके हैं, जबकि बैंकों में करीब 6 लाख खातों से जुड़े 146 करोड़ रुपये अभी भी लावारिस पड़े हैं। लीडिंग बैंक मैनेजर (एलडीएम) अरविंद रंजन ने बताया कि यह धनराशि विभिन्न विभागों, मृत खाताधारकों, सरकारी आवास योजना के लाभार्थियों और लंबे समय से निष्क्रिय खातों से जुड़ी है। कई खाताधारकों की मृत्यु के बाद उनके परिजनों को खाते की जानकारी नहीं मिल सकी। वहीं कुछ मामलों में खाताधारक खुद भी वर्षों तक संपर्क में नहीं आए। एलडीएम के अनुसार, जिला प्रशासन द्वारा प्रचार-प्रसा...