मुरादाबाद, सितम्बर 21 -- नगर पालिका द्वारा नगर में 4 करोड़ की लागत से नौ नाले बनाए जाएंगे। इसके टेंडर ठेकेदारों को दिए गए हैं। इसके अलावा नालों पर किए गए अतिक्रमण को भी चिन्हित किया गया और सभी व्यापारियों को निर्देशित किया गया कि वह तीन दिन के भीतर अतिक्रमण हटा लें अन्यथा जेसीबी से अतिक्रमण को हटाया जाएगा। पालिका अध्यक्ष रघुराज सिंह यादव ने बिलारी के स्टेशन रोड, मुरादाबाद रोड, चंदौसी रोड पर करीब नौ नालो को बनाए जाने के चार करोड रुपए के कार्य का शुभारंभ कराया। अवर अभियंता उमेश कुमार ने बताया कि कार्य की अनुमानित लागत करीब 4 करोड़ है। जिससे 9 नाले बनाए जाएंगे इसके अलावा अन्य कार्य भी किया जाएगा। नालों की खुदाई के दौरान निकलने वाली मिट्टी के जरिए मोक्ष धाम में विशेष साफ-सफाई भी कराई जाएगी, गड्डो को भरा जाएगा। इसके अलावा श्मशान घाट में भी सौं...