जौनपुर, सितम्बर 10 -- मुंगराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर क्षेत्र के धौरहरा निवासी मजदूर रोहित कुमार सरोज को जीएसटी विभाग से 4 करोड़ 42 लाख 4 हजार 400 रुपये का नोटिस मिलने के बाद से वह तनाव में है। पीड़ित से विधायक पंकज पटेल ने ने मुलाकात की। रोहित कुमार सरोज ने विधायक को बताया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके आधार कार्ड और पैन कार्ड का दुरुपयोग कर 24 करोड़ 55 लाख 80 हजार रुपये का टर्नओवर किया गया है, जिससे उसका कोई लेना-देना नहीं है। बताते चलें कि रोहित कुमार सरोज एक गरीब मजदूर है, जो दिनभर मेहनत कर 200 से 300 कमा पाता है। उसके परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी खराब है कि वह अपने बच्चों को ठीक से पढ़ा-लिखा भी नहीं पा रहा है। ऐसे में चार करोड़ की नोटिस मिलना उसके लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है। विधायक पंकज पटेल ने पीड़ित परिवार को न्याय दिल...