नोएडा, अप्रैल 25 -- नोएडा, संवाददाता। साइबर अपराध थाना पुलिस ने शुक्रवार को चार करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया। उसकी पहचान बिलासपुर निवासी रजनीश के रूप में हुई। आरोपी ने शिकायतकर्ता की चैरिटेबल संस्था का कोषाध्यक्ष रहते हुए बैंकिंग पासवर्ड, यूजर आईडी पासवर्ड और खाते का एक्सिस साइबर अपराधी को देकर उसमें चार करोड़ रुपये ट्रांसफर कराए थे। इसके संबंध में 28 अगस्त 2023 को साइबर अपराध थाने में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ था। दनकौर निवासी होमनिधि ने पुलिस को बताया था कि वह जन स्वयं सहायता चैरिटेबल वेलफेयर सोसाइटी के सचिव हैं। संस्था का खाता बिलासपुर स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में खुला है। संस्था के कोष और लेनदेन का संचालन रजनीश द्वारा किया जाता है। संस्था के खाते से संबंधित सभी जानकारी रजनीश के पास ही थी।...