लखनऊ, अगस्त 16 -- औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी ने चार कम्पनियों व इकाईयों को ब्याज मुक्त ऋण के तौर पर 44.30 करोड़ रुपये से अधिक की प्रोत्साहन राशि देने की स्वीकृति दे दी है। उन्होंने औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन योजना के तहत इसे स्वीकृति दी है। इन कंपनियों को जल्दी ही धनराशि मिल जाएगी। इससे उद्यमियों को अपने उद्योग बढ़ाने में मदद मिलेगी। मंत्री नन्दी ने कहा कि प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर इकोनामी वाला राज्य बनाने के लिए निवेश को प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 से पहले जहां उत्तर प्रदेश से उद्योग धंधों का पलायन हो रहा था।अब वहीं योगी सरकार में उत्तर प्रदेश निवेश का प्रमुख केंद्र बन कर उभरा है। यहां निवेशकों को प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। प्रदेश सरकार ने निवेशकों को प्रोत्साहित करने के लिए औद्योगिक निवेश एवं...