प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 23 -- कुंडा, संवाददाता। चोर चार कमरों का ताला तोड़कर नकदी और जेवरात समेत लाखों रुपये का सामान समेट ले गए। घटना की जानकारी सुबह हुई तो लोग अवाक रह गए। पीड़िता ने पुलिस को मामले की तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है। कुंडा थाना क्षेत्र के पटेल नगर ऊगापुर गांव निवासी नेहा पांडेय पत्नी प्रवीण कुमार पांडेय के घर 22 जून की रात चोर घुसे। मुख्य दरवाजे से लेकर भीतर के चार कमरों का ताला तोड़कर चोरों ने पूरा सामान समेट लिया। घटना की जानकारी सोमवार सुबह तब हुई जब पीड़िता का भाई मायके से आया तो ताला टूटा देखा। पीड़िता ने पूरे घर को देखा तो चोर वहां रखे 30 हजार रुपये नकद, सोने-चांदी के जेवरात डीवीआर समेत अनेक कीमती सामान कई लाख का सामान समेट ले गए। पीड़िता नेहा ने मामले को लेकर पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले क...