खगडि़या, मार्च 19 -- खगड़िया। हिन्दुस्तान संवाददाता जिले की मानसी पुलिस व डीआईयू की टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर चार कट्टा, 30 कारतूस, दो मोबाइल व एक बाइक के साथ बेगूसराय जिले के दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्कर बेगूसराय जिले के नावकोठी थानान्तर्गत पहसारा गांव निवासी रामबोल सिंह का पुत्र मोनू कुमार एवं विमल महतो का पुत्र गुलशन कुमार बताया जा रहा है। दोनों की गिरफ्तारी मानसी थाना क्षेत्र के मटिहानी मंदिर के पास की गई। एसपी राकेश कुमार ने सोमवार को बताया कि गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई में पुलिस को यह सफलता मिली। दोनों के विरुद्ध मानसी थाना में कांड संख्या 64/2025 दर्ज कर पुलिस मामले का अनुसंधान कर रही है। साथ ही आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। कार्रवाई में पुलिस निरीक्षक सह डीआईयू प्रभारी पल्लव, मानसी थानाध्यक्ष परेन्द्...