समस्तीपुर, जुलाई 16 -- समस्तीपुर। जिले के चार औषधि विक्रय प्रतिष्ठानों की अनुज्ञप्ति को रद्द कर दिया गया। इस बाबत एक विज्ञप्ति जारी कर सहायक औषधि नियंत्रक शंभू नाथ ठाकुर ने बताया कि प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र जितवारपुर, अनारस मेडिकल हॉल हसनपुर, फलक ड्रग मोहिउद्दीननगर व कुमार इंटर प्राइजेज रोसड़ा का अनुज्ञप्ति निलंबित किया गया है। वहीं शिव मेडिकल्स रेड क्रास भवन समस्तीपुर व प्रेम मेडिकल सेंटर मन्नी चौक से जबाब तलब किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...